Header Ads

अटल बिहारी बाजपेयी का जन्म दिन मनाया गया



चोरौत (सीतामढी़)- प्रखंड के चोरौत पुर्वी पंचायत मुख्यालय मे रविवार को भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष विपीन चौधरी की अध्यक्षता में राजनीति के शिखर पुरूष अटल बिहारी बाजपेयी का जन्मदिन मनाया गया।


उपस्थित लोगों ने उनके प्रतिमा पर पुष्पाजली किए साथ ही श्री विपीन ने उनके गुणों का बखान कर उपस्थित लोगों को उनके सुराह पर चलने को कहा मौके पर  मुखिया संघ के अध्यक्ष श्री रामप्रवेश चौधरी, किसुन साह, प्रेम राउत, जितेन्द्र कुमार ठाकुर, कृपाशंकर राउत,  अमरेश चौधरी, अशोक चौधरी व स्फाक शामिल थे ।






--
अश्विनी कुमार
दैनिक जागरण संवाददाता


8757305349

No comments