एकल विद्यालय अभियान के आचार्यों का बैठक
चोरौत (सीतामढी़)- प्रखंड के संस्कृत विद्यालय में एकल
अभियान
के आचार्यों के द्वारा बैठक किया गया |
जिसमें चोरौत प्रखंड के 30 गॉवों में चलाए जा रहे
विद्यालयों में पंच मुखी शीक्षा का दीप जगाये जा रहे है।
इस अभियान के द्वारा
गॉव मे शीक्षा से वंचित बच्चे को पढ़ने के लिए प्रेरित किया जाता है। इसमे आचार्यो
के साथ प्रथमिक शीक्षा, आरोग्य शीक्षा, ग्राम विकास शीक्षा, जागरण शीक्षा, संस्कार
शीक्षा इन सभी विषयो पर चर्चा किया गया।
इस बैठक में संच समन्वक सुरेन्द्र राउत, अनील चौधरी, विजय चौधरी, ओमप्रकास कुमार,
चंदनी कुमारी,
शिव कुमारी, कुमारी सरिता आरती कुमारी अन्य
लोग शामिल थे ।
--
अश्विनी कुमार
दैनिक जागरण संवाददाता
8757205349
Post a Comment