Header Ads

डिजिटल इंडिया की राह पर चला चोरौत

केंद्र सरकार की देश को डिजिटल इंडिया बनाने की पहल के तहत चोरौत के नीतीश कुमार नामक युवक ने चोरौत प्रखंड को डिजिटल बनाने की कवायद शुरू कर दी है.

इसके तहत नीतीश ने choraut.com नामक चोरौत का वेबसाइट शुरू किया है. 


इस वेबसाइट पर प्रखंड मुख्यालय स्थित सभी सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों की जानकारी के साथ शिक्षा व स्वास्थ्य सहित अन्य जानकारी उपलब्ध कराया है.

नीतीश ने बताया की इस वेबसाइट पर एक क्लिक पर आय, जाति, आवासीय प्रमाण-पत्र, किसान पंजीकरण, पैन कार्ड, पासपोर्ट निर्माण व मुख्यमंत्री के सात निश्चय से सम्बंधित जानकारी उपलब्ध है.


लोग अब इस वेबसाइट के जरिये अपने सारे कार्य का निपटारा कर सकते हैं. नीतीश ने बताया की उनका मकसद वेबसाइट को राज्य स्तर पर विकसित कराना और इ-साक्षर ग्राम बनाना है.
--
अरुण चौधरी
प्रभात खबर संवाददाता
9473009033

3 comments:

  1. es se hamare gau k bahot sare vikash k raste khulenge. men heartly khush hun. aur sabhi choraut vasiyon ko shubhkamna bykt krta hun.

    ReplyDelete
  2. Job vacancy ke bare me Kuch info de plz.....

    ReplyDelete