Header Ads

पुपरी चोरौत सड़क हुआ जर्जर आये दिन हो रहे दुर्घटना

पुपरी (सीतामढ़ी) : पुपरी से चोरौत सड़क पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है, सड़क कम गड्ढे ज्यादा नज़र आता है, जिस कारण से लोगों को बहुत परेशानी उठाना पर रहा है |

पुपरी चोरौत पथ की लम्बाई 13 किलोमीटर है, पुपरी से चोरौत जाने में जहाँ पहले 20 मिनट लगता था अब लगभग 1 घंटा लगता है |


इस जर्जर सड़क की सुध लेने वाला कोई नहीं है अधिकारी भी पल्ला झार रहे है इस सड़क निर्माण को लेकर |


ग्रामीणों ने कई बार सम्बंधित अधिकारियों से सड़क बनाने को लेकर गुहार लगायी, मिला तो सिर्फ अस्वासन ग्रामीणों ने बताया की सड़क टूटने के कारण दुर्घटना भी बढ़ गया है, मोटर साइकिल सवार आये दिन सड़क पर बने गड्डो में फंस कर गिर जाते है |

No comments