विधान परिषद सदस्य को चोरौत में चोरौत की समस्याओं से कराया अवगत
चोरौत(सीतामढ़ी) अगले माह मे डीएम से मिलकर
चोरौत मे जनता दरबार लगबाने का
अश्वासन विधानपार्षद देवेश चन्द्र ठाकुर ने दिया ।
उक्त अश्वासन विधानपार्षद श्री ठाकुर ने क्षेत्र भ्रमण के दैरान कार्यकर्ता व आमजनता को
क्षेत्र की समस्या से रुबरू होते
हूए स्थानिय सुरी धर्मशाला
मे दी। पूर्व
सरपंच कमल किशोर
पाठक ने प्रखंड सह अंचल कार्यालय के साथ ही कर्मचारी के लिए आवास
निर्माण कर्मी की कमी पीएचसी मे भी कर्मी एवं डा० की कमी पीएचसी के साथ ही संस्कृत
उच्च विद्यालय की चाहरदिवारी का निर्माण कराने एवं कर्मी की कमी दुर कराने ।
जब्बार अंसारी ने प्रखंड क्षेत्र मे बिजली की समस्या 700 से अधिक वृद्धावस्था
पेंशन के
लाभार्थी के पेंशन की राशि प्राप्त करने को लेकर जहां तहा भटकने की
जानकारी दी वही
उपस्थित लोगो ने चोरौत पुपरी पथ की दुर्दशा के बारे मे भी जानकारी देते हुए
समस्या की समाधान करवाने के लिए कहा।
तो जदयू नेता ओमप्रकाश राय ने भंटावारी
पंचायत मे पुस्तकालय निर्माण भाजपा नेता
युगल किशोर ठाकुर ने चोरौत भुतहा पथ मे
जमुनी नदी पर वने पुल के एप्रोच अधिक
उँची होने के कारण कभी भी अनहोनी
घटना घटने की समस्या की जानकारी देते हुए समाधान कराने की मांग की ।
उपस्थित लोगों ने अन्य समस्या की भी
जानकारी दी, समस्या के समाधान की त्वरित
समाधान को लेकर डीएम से मिलकर अगले
माह मे चोरौत मे जनता दरबार का आयोजन
करबाने की बात कही ।
मौके पर प्रो० उमेश चन्द्र झा अरुण गोप
अशोक कुमार सिंह प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष
रामप्रवेश चौघरी भाजपा मंडल अध्यक्ष
बिपीन कुमार चौघरी ओमप्रकाश राय देवेन्द्र नाथ
शाश्त्री, जब्बार अंसारी युगल किशोर
ठाकुर अमरेन्द्र चौघरी जुगेश्वर राउत रंजित झा संजिव
चौघरी उर्फ पप्पु चौघरी व राम
विनोद ठाकुर सहित अन्य उपस्थित थे।
Post a Comment