Header Ads

दिला रही पुरानी याद चोरौत-पुपरी पथ, चोरौत.कॉम के खबर का असर, जल्द होगा निर्माण

चोरौत: अनुमंडल मुख्यालय पुपरी को प्रखंड मुख्यालय चोरौत से जोड़ने वाली एक मात्र सड़क पुपरी चोरौत पथ की हालत अत्यन्त ही जर्जर है। वर्ष  2010-11 मे पुपरी चोरौत पथ का निर्माण तांतिया कन्सट्रक्सन के द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के माध्यम से बना था तब से आज तक कोइ भी मरम्मती का कार्य नही हो पाया है। सड़क की स्थिती बहुत ही जर्जर है। 

बरसात मे लम्बे समय तक आवागमन भी अवरूद्ध रहा है । यह सड़क पुपरी-चोरौत-मधवापुर (नेपाल सीमा) को जोरने वाली सड़क है । 
जनकपुर रोड रेलवे स्टेशन से जनकपुर धाम जाने वाले यात्रीयों का यह प्रमुख मार्ग है। 
स्थानीय जिला पार्षद विश्वनाथ मिश्र से पथ निर्माण के सम्बंध मे पूछने पर बताया कि लम्बे
काल से कार्यपालक अभीयंता, ग्रामिण कार्य विभाग पुपरी सुरेश झा एवं अधीछन अभीयंता 
सीतामढी़ अंचल अरूण महतो से चोरौत पुपरी पथ के जल्द निर्माण कराने हेतु आग्रह कर 
चुका हूं। किन्तु अब तक कुछ भी नही किया जा रहा है।

ग्रामीण कार्य विभाग बिहार पटना की ओर से ऐसे मुख्य सड़को को श्रेणी एक मे रख कर
शीघ्र डी पी आर बनाकर पथ निर्माण कराने का निर्देश भी जारी किया गया है । प्रखण्ड विकास पदाधिकारी नील कमल ने भी पथ निर्माण हेतु जिला पदाधिकारी को पत्र लिखा है
 तथा शीघ्र पथ निर्माण कराने का आग्रह भी किया है । 

 सोमवार 20-12-2016 चोरौत.कॉम में प्रमुखता से छपे समाचार 
“पुपरी चोरौत सड़क हुआ जर्जर, आये दिन हो रहे दुर्घटना” शीर्षक के असर को देखते हुए ग्रामीण कार्य विभाग ने जल्द से जल्द सड़क बनाने का निर्देश जारी किया है |

         

--
अश्विनी कुमार
दैनिक जागरण संवाददाता
8757305349

No comments