Header Ads

मुखिया सहित 7 अन्य उम्मीदवारों को जारी किया गया अंतरिम नोटिस

पुपरी न्यायालय द्वारा चोरौत उत्तरी पंचायत मुखिया सिमा देवी सहित 6 अन्य मुखिया उम्मीदवारों को अंतरिम नोटिस जारी किया गया है ।
एवं कोर्ट ने सभी आरोपित को 10 जनवरी 2016 को स्वयं या अधिवक्ता के माध्यम से उपषित होने को कहा ।
आरिपित में सिमा देवी, अनुपम कुमारी, मृदुला कुमारी, राम कुमारी देवी, किरण देवी एवं सबनम बानो शामिल है ।
मुकदमा संख्या : 3/2016
नीतू सिंह आवेदिका बनाम सिमा देवी व अन्य ।

No comments