पैसों की कमी से बैंको में बढ़ी भीड़, भीड़ हुई बेकाबू
चोरौत के उत्तर
बिहार ग्रामीण बैंक में पैसे निकासी के लिए खाताधारकों की भीड़ बढती ही जा रही है,
नोटबंदी के बाद से
नए नोटों की कमी के कारण लोग अपना काम कर नहीं पा रहे हैं पूरा दिन बैंक में पैसे
निकालने के लिए लाइन में ही समाप्त हो जा रहा है फिर भी पैसे नहीं मिल रहे है, जिस
कारण से लोग बेकाबू होकर आपस में मारपीट पर उतारू हो रहें है |
बैंक कर्मियों का
कहना है की उपर से पैसे ही कम मिल रही है जिस कारण खाताधारको को दो दो हजार रूपये
ही देने पर रहे हैं |
35000 जनसँख्या वाले इस
गाँव में सिर्फ दो ही बैंक है बैंक ऑफ़ इंडिया और उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक है तथा
एक एटीएम है जो प्राय: बंद होता है |
Post a Comment