स्वच्छ पंचायत बनेगा अमनपुर
चोरौत प्रखंड के
पूर्वी पंचायत के मुखिया सह प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष राम प्रवेश चौधरी के
द्वारा चोरौत पूर्वी पंचायत के अमनपुर गांव में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान चलाया गया |
एवं ग्रामीणों ने पंचायत को स्वच्छ
रखने का संकल्प भी लिया |
श्री चौधरी ने बताया
की उनका सपना है की पंचायत के साथ साथ प्रखंड को भी स्वच्छता में नंबर एक पर ले
जाना है.
जिसमे मुखीया राम प्रवेश चौधरी, उपमुखीया हेमंत कुमारी देवी, सरपंच संघ के अध्यक्ष हेमंत शुक्ला, भाजपा प्रखंड
अध्यक्ष विपीन चौधरी, जिवीका मनोज कुमार, अमन कुमार पासवान, सुचित सहनी, पंचायत के सभी वार्ड
सदस्य गॉव के सभी मुहल्लो में घुमकर सड़को की गंदगी व नालो को सफाई किए और
लोगों को अपने घर में शौचालय बनाने, व घर के चारो तरफ सफाई के लिए प्रेरित किया।
--
अश्विनी कुमार
दैनिक जागरण संवाददाता
8757305349
Post a Comment