Header Ads

शौच मुक्त पंचायत बनाने को निकाली प्रभातफेरी

सीतामढ़ी : भारत स्वच्छता अभियान एवं लोहिया स्वच्छ बिहार योजना के सफलता के लिए ग्राम पंचायत मधुबन के सभी वार्ड, गलियों में प्रभातफेरी निकाली गयी | जिसमे सभी विद्यालयों के बच्चे व शिक्षकों के अलावा बड़ी संख्याओं में महिलाओं ने भाग लिया |


पुपरी : शौच मुक्त पंचायत बनाने के लिए हरदिया में प्रभात फेरी निकली गयी | इस दौरान लोगो को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया. बीडीओ नीरज कुमार रंजन, सीओ लवकेश कुमार ने प्रभातफेरी को रवाना किया |

बर्मा चोरौत : स्वच्छता अभियान के तहत लोगो में जागरूकता लाने के लिए स्कूली बच्चों ने गांव टोलों के सड़कों पर झाड़ू लगाकर सफाई की तथा प्रभातफेरी निकाली |



--
मनोज कुमार कर्ण
हिंदुस्तान संवाददाता
9430867182

No comments