Header Ads

अभी अभी : बिहार में CM नीतीश ने लिया नाईट कर्फ्यु का फैसला, यहां जानिए जरूरी सभी घोषणाएं ।

पटना | बिहार में बढते कोरोना संक्रमण के बीच आज नीतीश ने बङा फैसला लिया है। क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप द्वारा लिये गये फैसले के अनुसार प्रदेश में कोरोना का संकट लगातार गहराता जा रहा है और लोगों के जान-माल की हिफाजत करना सरकार के लिये बङी चुनौति और जिम्मेदारी दोनों है। सरकार ने सिनेमा हाँल, माँल, जिम और रेस्टोरेंट को बंद करने का निर्णय लिया है तो वहीं नाईट कर्फ्यू ( रात के 9 बजे से सुवह के 5 बजे तक ) के साथ स्कूल काँलेज को 15 मई तक बंद रखने का आदेश दिया गया है साथ ही भीङ को नियंत्रित करने के लिये धारा 144 लगा दिया गया है। रेस्टोरेंट और ढाबा में खाने पर प्रतिबंध रहेगा तो वहीं मोहल्लावार दुकान खोलने की अनुमति दी गई है। शादी- विवाह 100 से ज्यादा लोगों को अनुमति नहीं दी जायेगी तोऔर श्राद्ध कर्म में 25 लोग शामिल हो सकते हैं। सरकारी और निजी कार्यालय 5 बजे तक ही चलेंगे।होम डिलीवरी रात के 9 बजे तक ही होगा।

No comments