Header Ads

विद्यालय के खाते से राशि गबन करने का मामला प्रकाश में आया, नहीं हुआ अभीतक कार्रवाई


www.choraut.com

चोरौत प्रखंड के यदुपट्टी स्थित राजवंशी मध्य विद्यालय में छात्रों के पोशाक, छात्रवृति व विकास मद के राशि गबन करने की मामला प्रकाश में आया है ।

चोरौत प्रखंड के पूर्व प्रमुख ध्रुव नारायण मांझी ने मामले की लिखित, दूरभाष व इलेक्ट्रॉनिक संसाधन से शिकायत बीडीओ से करते हुए आवेदन में कहा कि विद्यालय के प्राध्यापक मिथलेश यादव के द्वारा छात्रवृति, पोशाक और विद्यालय विकास मद में खर्च होने वाले राशि गबन कर लिया गया है ।

मामले की छानबीन करते हुए पूर्व प्रमुख ने कानूनी कार्रवाई की मांग की है ।

वहीं राजवंशी विद्यालय के प्रभारी प्राध्यापक मिथलेश यादव ने चोरौत डॉट कॉम के संस्थापक नीतीश मंडल को बताया कि पूर्व प्राध्यापक के द्वारा हमें कोई प्रभार नहीं सौंपा गया है । विद्यालय के विकास के नाम पर निकाले गए विद्यालय के खाते के हिसाब में कोई हेराफेरी दिखता है तो मैं सभी राशि खाते में वापस कर दूंगा ।

प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी का मोबाइल बंद रहने की वजह से मामले की विशेष जानकारी वकार्रवाई संबंधी बात नहीं हो सकी है ।

No comments