Header Ads

सीपीआई ने तीन अध्यादेश की प्रतियां जलाईं, वापस लेनेे की मांग


चोरौत | अखिल भारतीय किसान सभा के आह्वान पर सीपीआई नेता नवल किशोर राउत के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा आनन फानन में लाए गए किसान विरोधी तीन अध्यादेश को वापस करने की मांग को लेकर इनकी प्रतियां जलाई गई। नवल किशोर राउत ने कहा कि कोरोना संकट के समय मोदी सरकार ने किसानों के साथ विश्वासघात करते हुए जल्दबाजी में ये अध्यादेश लाये हैं जिनके द्वारा बड़े व्यापारी और कॉरपोरेट को तो फायदा होगा लेकिन छोटे किसानों को अपने माल के उचित दाम नहीं मिलेंगे। इसलिए देश का किसान तब तक विरोध नहीं करेगा जब तक इनको वापस नहीं लिया जाएगा।  उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के मंत्रिमंडल के फैसले किसानों पर हमला है ।

वहीं विधानसभा चुनाव की तैयारी को देखते हुए निमबाड़ी बाजार में रामेश्वर चौधरी की अध्यक्षता में बैठक की गई । बैठक में 18 सितंबर को होने वाले विधानसभा स्तरीय बैठक में कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ चुनाव को लेकर रणनीति बनाने और पार्टी मजबूत करने पर विचार-विमर्श किया जाएगा ।

बैठक में गोपाल झा, भोला राउत, प्रभाकर झा, गणेश राय, सौखि मुखिया, नरेश पासवान, मिंत्रा दास सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे ।

No comments