Header Ads

सामूहिक उपवास रख भाकपा ने मनाया मजदूर दिवस, मजदूरों के लिए सरकार से रखी ये मांगे

चोरौत) भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी के चोरौत अंचल परिषद द्वारा चार घंटे के उपवास रख मजदूर दिवस मनाया गया ।
चोरौत सूड़ी धर्मशाला में भाकपा के वरिष्ठ नेता नवल किशोर राउत के नेतृत्व में सोशल डिस्टेंस का ख्याल रखते हुए उपवास सह मजदूर दिवस मनाया ।
भाकपा द्वारा केंद्र व बिहार सरकार से लॉकडाउन में फंसे प्रवासी मजदूरों को सरकारी खर्च पर घर वापसी, किसान-मजदूरों का ओलावृष्टि से बर्बाद हुई फसल तथा मकान की क्षतिपूर्ति, लॉकडाउन से प्रभावित परिवार को 10 हजार रुपये तथा राशन की व्यवस्था सहित हड़ताली शिक्षकों से सम्मानपूर्ण समझौता करने की मांग किया ।
सामूहिक उपवास के दौरान नवल किशोर राउत ने कहा कि सरकार इस वैश्विक कोरोना महामारी में भी जनता को मूलभूत सुविधा देने में नाकाम है । हमें अपने सैकड़ों साथियों के कुर्बानी के बाद जो अधिकार मिला था वो हमसे छिनने की कोशिश की जा रही है । जबतक हम साम्राज्यवादी सरकार को खत्म नहीं कर देते हमारा आंदोलन जारी रहेगा ।
सामूहिक उपवास में भाकपा नेता सह पैक्स अध्यक्ष गोपाल झा, सचिव रामेश्वर पूर्वे, शाखा मंत्री संदेश मंडल, सौखि मुखिया, भोला राउत, रघुवीर मेहतर सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे ।

No comments