Header Ads

मजदूर दिवस | श्रमिकों के प्रति बिहार सरकार का रवैया मानवीय नहीं : महेश झा

चोरौत) चोरौत प्रखंड के चोरौत पश्चिमी पंचायत स्थित लोकनाथ नगर में अखिल भारतीय निर्माण कामगार फेडरेशन के चौरौत इकाई ने अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस मनाया  ।
रामाशीष महतो की अध्यक्षता में सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए यह समारोह  का आयोजन किया गया ।
समारोह में फेडरेशन अध्यक्ष महेश झा ने बिहार सरकार को घेरते हुए कहा कि सरकार की रवैया श्रमिकों के प्रति मानवीय नहीं है । कोरोना वायरस की वजह से प्रवासी बिहारियों में दहशत व्याप्त है इसलिए सरकार से प्रति मजदूर दस हजार रुपये तथा घर वापसी के लिए यातायात साधन की व्यवस्था तत्काल किया जाय ।
वहीं समारोह में कहा गया कि प्रवासी मजदूरों के परिवार जो बिहार में है उन्हें सभी घरेलू राशन मुफ्त दिया जाय ।
समारोह में सोनी झा, तेतर दास, विश्वनाथ कापर, गणेश दास, शंकर नायक, मोहम्मद जहांगीर, भूलनी देवी सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे ।

No comments