Header Ads

चोरौत में गांवों का कराया जा रहा है सेनिटाइज, जरूरतमंदों को सरकार देगी मुफ्त राशन

चोरौत) चोरौत प्रखंड के चोरौत उत्तरी पंचायत के सभी तरह वार्ड को कोरोना संक्रमण को देखते हुए स्थानीय मुखिया द्वारा सेनिटाइज कराया जा रहा है ।
पंचायत के स्थानीय मुखिया सीमा देवी के प्रतिनिधि राजू पाठक के उपस्थिति में चोरौत उत्तरी पंचायत के चोरौत, विशनपुर व मुसिधा में सभी मकानों तथा सड़कों का सेनिटाइज करने के साथ साथ नालियों तथा झाड़ियों में ब्लीचिंग पाउडर का भी छिड़काव किया गया । मुखिया प्रतिनिधि राजू पाठक ने बताया कि पूरे पंचायत को सेनिटाइज कराया जा रहा है । तथा पंचायत में जितने भी जरूरतमंद है उन्हें सरकार के द्वारा मुफ्त राशन दिया जाएगा । साथ ही उन्होंने पंचायत की जनता से लॉकडाउन के नियम को पालन करते हुए घर में ही रहने का अनुरोध किया । सेनिटाइज के दौरान जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष नरेश मंडल, गुलाबती इंटरनेशनल स्कूल के संचालक दीपक मिश्र, वार्ड सदस्य बजरंगी मंडल, अजय मंडल, छिड़काव कर्मी पप्पू मंडल आदि मौजूद थे ।

No comments