यूपी के महिला को बच्चा चोर बता चौरौत में किया पिटाई, पुलिस ने बचाकर परिजन को सौंपा
चोरौत (निजी संवाददाता) चोरौत के अमनपुर गांव में बच्चा चोर के शक में सोमवार को ग्रामीणों द्वारा पिटी गयी महिला को चोरौत थाना पुलिस ने बचाकर उसके परिजन को सौंप दिया ।
मामला चोरौत थाना क्षेत्र के अमनपुर का है जहां बच्चा चोर के शक में एक विक्षिप्त महिला की लोगों ने जमकर पिटाई कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही चोरौत थाना पुलिस के एएसआई अजित कुमार ने तत्परता के साथ मौके पर पहुंच महिला को भीड़ के हाथों से छुड़ा उसकी जान बचाई गयी थी ।
जिसके बाद थानाध्यक्ष अमिता सिंह विक्षिप्त पीड़िता महिला से पूछताछ के बाद भारतीय पुलिस अधिकारियों के मदद से उसके परिजनों का पता लगाया तदोपरांत विक्षिप्त पीड़िता की पहचान राजकुमारी उम्र करीब 45 वर्ष, पति तुलसीराम, बस्ती उत्तर प्रदेश के रूप में किया गया । पीड़िता के पति तुलसी राम ने बताया कि पीड़िता घर से करीब आठ महीने पहले निकली थी किन्तु विक्षिप्त होने की वजह से भटक कर यहां आ गई । पीड़िता राजकुमारी के परिजन चोरौत थाना आकर उसे सकुशल वापस घर ले गया ।
एक अपील :- www.ChorauT.com आम लोगों से अपील करती है की ऐसी अफवाहों से बचे और कोई संदेहास्पद अवस्था में दिखे तो तुरंत थाना को सूचित करें ।
मामला चोरौत थाना क्षेत्र के अमनपुर का है जहां बच्चा चोर के शक में एक विक्षिप्त महिला की लोगों ने जमकर पिटाई कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही चोरौत थाना पुलिस के एएसआई अजित कुमार ने तत्परता के साथ मौके पर पहुंच महिला को भीड़ के हाथों से छुड़ा उसकी जान बचाई गयी थी ।
जिसके बाद थानाध्यक्ष अमिता सिंह विक्षिप्त पीड़िता महिला से पूछताछ के बाद भारतीय पुलिस अधिकारियों के मदद से उसके परिजनों का पता लगाया तदोपरांत विक्षिप्त पीड़िता की पहचान राजकुमारी उम्र करीब 45 वर्ष, पति तुलसीराम, बस्ती उत्तर प्रदेश के रूप में किया गया । पीड़िता के पति तुलसी राम ने बताया कि पीड़िता घर से करीब आठ महीने पहले निकली थी किन्तु विक्षिप्त होने की वजह से भटक कर यहां आ गई । पीड़िता राजकुमारी के परिजन चोरौत थाना आकर उसे सकुशल वापस घर ले गया ।
एक अपील :- www.ChorauT.com आम लोगों से अपील करती है की ऐसी अफवाहों से बचे और कोई संदेहास्पद अवस्था में दिखे तो तुरंत थाना को सूचित करें ।
Post a Comment