 |
प्रतिभागियों को पुरस्कृत करते डॉ० आर०एच० उजाला |
चोरौत प्रखंड के निमबाड़ी स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल चोरौत में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें कक्षा 6 के राजीव कुमार की पुत्री रौशनी कुमारी ने बाजी मारी है। चित्रकला प्रतियोगिता के दौरान प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले बच्चों को विद्यालय के निदेशक डॉ० आर एच उजाला के द्वारा सम्मानित किया गया। चित्रकला से छात्रों में छिपी प्रतिभाओं को निखारने के लिए स्वतंत्रता दिवस व रक्षा बंधन से पहले दिल्ली पब्लिक स्कूल चोरौत में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
 |
प्रतियोगिता में भाग लेते डीपीएस चोरौत के छात्र-छात्रा |
छात्रों ने उम्मीद से अच्छा प्रदर्शन किया। शुक्रवार को ही प्रतियोगिता के नतीजे घोषित किए गए। घोषित नतीजों के अनुसार कक्षा की रौशनी कुमारी पिता राजीव कुमार को पहला स्थान मिला।
 |
चित्रकला पुरस्कार समारोह में उपस्थित शिक्षक व अभिभावक |
कक्षा 5 के राहुल कुमार पिता शत्रुध्न राउत को दूसरा व कक्षा 6 की शिव कुमार पिता मदन राउत को तीसरा स्थान मिला। विद्यालय निदेशक डॉ० आर एच उजाला व प्रधानाध्यापक मनीष मिश्र ने प्रतिभागियों को प्रोत्सहित करने के लिए प्रशस्ति पत्र व पाठ्य सामग्री सहित चॉकलेट आदि वितरित किए।
इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में दिल्ली पब्लिक स्कूल के चेयरमैन डॉ० आर० एच० उजाला, उप मुखिया राजीव पासवान मौजूद थे । वहीं प्रतियोगिता के दौरान विद्यालय के मनीता कुमारी, रूपा कुमारी, ज्योति, अनामिका झा, शिवानी, अर्पण कर्ण, नूतन, अमित धांग, शशि भूषण, भरत झा, पंकज झा, जयकिशोर कुमार सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाएं व छात्र-छात्राएं मौजूद थे ।
Post a Comment