Header Ads

सबसे ज्यादा रेडिएशन फैलाने वाले स्मार्टफोन, क्लिक करके लिस्ट देखिए

(ChorauT News Desk) : चीनी कंपनी श्याओमी और वनप्लस के स्मार्टफोन से सबसे ज्यादा रेडिएशन निकलता है जबकि सैमसंग के फोन से सबसे कम रेडिएशन निकलता है। इस बात की जानकारी जर्मनी की फेडरल ऑफिस ऑफ रेडिएशन प्रोटेक्शन की रिसर्चगईगई में दी गई है। इस रिसर्च में सामने आए आंकड़ों के आधार पर स्टेटिस्टा ने 16 सबसे ज्यादा और सबसे कम रेडिएशन फैलाने वालों की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट के मुताबिक, श्याओमी के एमआई ए1 और वनप्लस 5टी से तय मानक से भी ज्यादा रेडिएशन निकलता है।
दरअसल, मोबाइल फोन से जो रेडिएशन निकलता है उसे स्पेसिफिके एब्सॉर्पशन रेट (एसएआर) कहा जाता है और इसे प्रति किलोग्राम वॉट में मापा जाता है। भारत में एसएआर की सीमा 1.60 वॉट प्रति किलो तय की गई है, जबकि एमआई ए1 का एसएआर 1.75 वॉट प्रति किलो और वनप्लस 5टी का 1.68 वॉट प्रति किलो है।

No comments