Header Ads

पुलवामा हमले के विरोध में DPS CHORAUT स्टूडेंट्स ने निकाला शांति मार्च, पुलिस के साथ दिया शहीदों को श्रद्धांजलि

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार को जैश-ए-मोहम्मद द्वारा किए गए कायराना आतंकी हमले के खिलाफ देश में हर तरफ आक्रोश का माहौल है। इस बीच चोरौत में दिल्ली पब्लिक स्कूल चौरौत के छात्रों व शिक्षकों ने प्रध्यापक मनीष कुमार मिश्र के नेतृत्व में आतंकी हमले में राष्ट्र के प्रति सर्वोच्च बलिदान देने वाले भारत मां के वीर सपूतों को सच्ची श्रद्धांजलि देने के लिए आज शांति मार्च का आयोजन किया गया। दिल्ली पब्लिक स्कूल चोरौत के छात्रों ने हाथ मे होर्डिंग लिए निमबाड़ी होते हुए चोरौत थाना तक गया जहाँ थाना प्रभारी इम्तियाज खान व सैप जवानों तथा पुलिसकर्मियों के साथ मोमबत्ती जलाकर दो मिनट का मौन रख शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दिया ।
 डीपीएस चोरौत के द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि सभा में दिल्ली पब्लिक स्कूल के निदेशक डॉ० आर एच उजाला, उप मुखिया राजीव पासवान, शिक्षक भरत झा, भूषण कुमार, मनिता कुमारी, पंकज कुमार, अनामिका झा, ज्योति कुमारी, रूपा कुमारी, खुशबू मिश्र, शिवानी कुमारी, नूतन कुमारी सहित दर्जनों ग्रामीण भी मौजूद थे ।

No comments