अज्ञात चोरों ने ताला काटकर हजारो रुपये मूल्य की नगद सहित सामान चोरी
सुरसंड(सीतामढ़ी) राजू कुमार सोनी, थाना के क्षेत्र के बकरी बाज़ार स्थित मिन्टू प्रसाद के ओम लाइट साउंड के दूकान में वुधवार की रात अज्ञात चोरों ने टाला काटकर दूकान गल्ला में रखे 4 हजार रुपये नगद,पासपोर्ट,व एमलिफायर सहित अन्य समाग्री हजारो रुपये की चोरी कर लिए दुकान मालिक मिन्टू प्रसाद ने बताया है कि नित्य दिन की तरह 9 बजे रात्रि में दूकान बन्द कर अपने घर चले गए।जब अहले सुबह दूकान खोलने पंहुचा तो दूकान की ताला अज्ञात चोर ने काटकर चोरी हो चूका था। समाचार प्रेषण तक थाना पुलिस की सुचना नही।
Post a Comment