धुंध भरी रात में हाई मास्ट लाइट नहीं जलने से चोरी की आशंका बनी रहती है, रात्रि गस्ती व पहरा देने में पुलिस को होती है दिक्कत, ग्रामीणों में रोष
चोरौत | प्रखंड मुख्यालय को रोशन करने के उद्देश्य से चोरौत के नीमबाड़ी बाजार एवं दुर्गा चौक पर विधायक निधि कोष से हाई मास्ट लाइट लगाया था। लेकिन लाइट खराब होने वजह से हाइमास्ट लाइट सफेद हाथी बनकर रह गया है । चोरौत में निमबाड़ी और दुर्गा चौक पर लगी हाईमास्ट लाइट रात को नहीं जलती। दोनों स्थानों पर लाखों खर्च कर लगाई गई हाई मास्ट लाइट का रात को नहीं जलना लोगों को अखरता है। दोनों टावर की लाइटें खराब पड़ी हुई है। लाइटों के नहीं जलने के कारण अंधेरा रहता है, जिससे चोरी जैसी वारदातें होने की आशंका बनी हुई है।
गौरतलब है कि चोरौत के निमबाड़ी और दुर्गा चौक पर भूत पूर्व विद्यायक शाहिद अली खान ने लाखों खर्च कर हाई मास्ट लाइटें लगवाई थी। करीब चार वर्ष से इन लाइटों की स्थिति दिन-प्रतिदिन खराब होती जा रही है। विभाग को बार-बार अवगत करवाने के बावजूद इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है, जिससे लोगों में रोष व्याप्त है।
निमबाड़ी बाजार में लगी लाइट को लेकर ग्रामीणों ने बताया कि उक्त लाइट रात को कभीकभार तथा दिन में जलती रहती थी लेकिन कुछ वर्षों से जलती ही नहीं हौ । लाइट जलने बंद होने का कोई समय निर्धारित नहीं होता था । यही हाल दुर्गा चौक पर लगी हाई मास्ट का बना हुआ है। हाई मास्ट में लगी हुई लाइटें बस प्रदर्शनी बनकर रह गयी है ।
क्या कहते हैं अधिकारी
थानाध्यक्ष विकास कुमार : लाइट नहीं होने से पुलिस को रात्री गस्ती के दौरान पहरा देने में काफी कठनाइयों का सामना करना पड़ता है ।
क्या कहते हैं ग्रामीण :
नवल मंडल ( समाजसेवी) : सर्दी के मौसम में लोग घर से नहीं निकलते जिससे अक्सर चोर साईकल, बाइक तथा बाहर रखे सामान आदि की चोरी कर लेते हैं जिसके लिए रौशनी की पर्याप्त व्यवस्था होना चाहिए ।
वीरेंद्र साह (दुकानदार) : ठंडी में दुकान जल्द बन्द कर देता हूँ जिसके बाद चोर ठंड और अंधेरा का फायदा उठाकर शटर, दरवाजा तथा छत काट कर चोरी कर लेता है ।
Post a Comment