Header Ads

चोरौत में बीएलओ व अधिकारियों ने संकल्प लेकर मनाया मतदाता दिवस

चोरौत | प्रखंड कार्यालय स्थित सभा कक्ष भवन में शुक्रवार को प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ डॉ० संजय कुमार राय व प्रखंड प्रमुख सतीश कुमार के उपस्थिति में सभी बीएलओ ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस को संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया । वहीं चोरौत उत्तरी पंचायत में मतदाता दिवस कार्यक्रम की अध्यक्षता मुखिया प्रतिनिधि राजू पाठक ने की । इस दौरान सभी बीएलओ ने संकल्प दोहराया कि  अपने अधिकार को लेकर मतदान के प्रति सशक्त होना होगा, तभी लोकतंत्र की एक स्वच्छ छवि कायम हो सकती है । मौके पर प्रखंड समन्वयक श्याम कुमार, अरविंद कुमार, भवानंद पाठक, फेकू उदय पासवान, बजरंगी मंडल, राजकिशोर महतो, अजय मंडल, नरेश पासवान, मदन पासवान सहित दर्जनों लोग मौजूद थे ।

No comments