Header Ads

CHORAUT : बर्मा के कोचिंग में लगी आग, डेस्क, बेच सहित घर जलकर हुआ राख

चोरौत | चोरौत के बर्मा के एक कोचिंग सेन्टर में अचानक आग लग गई । जिसे ग्रामिणों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया गया । जानकारी के अनुसार बर्मा वार्ड नं 9 निवासी रामेश्वर महतो के कोचिंग सेंटर पर अचानक आग लग गई । घर के नजदीक रास्ते से आने जाने वाले लोगों ने आग से जलते घर को देख गृहस्वामी को जानकारी दिया । लोगों ने अपने अपने घरो से जल से भरे बर्तन लेकर घटना स्थल पर दौरा । जबतक लोग आग पर काबू पाते पाते तबतक पुरा घर जलकर नस्ट हो गया । घर मे रखे डेस्क, बेंच, कुर्सी सहित हजारों की समपत्ती जलकर राख हो गई ।

No comments