Header Ads

बच्चा चोरी अफवाह मामले में पुलिस ने सुलझाया मामला, अंगूठे की निशान से पता किया महिला की कुंडली

चोरौत | चोरौत में बुधवार को बच्चा चोरी के शक पर महिला से निमबाड़ी बाज़ार में हुई मारपीट व चोरौत थाने पर हुई पत्थरबाजी के बाद स्थानीय ओपी अध्यक्ष विकास कुमार ने कथित आरोपित सभज सात महिलाओं के अंगूठे के निशान द्वारा आधार निकाल कर महिलाओं की पहचान उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिला के लोटन थाना व सिद्धार्थनगर जिला के मेहदावल थाना के शुशीला चमार, पाना चमार, पप्पी चमार, पुष्पा चमार, लक्ष्मी चमार, प्रमिला व 5 माह की लड़की शिवानी चमार के रूप में हुई है । जिसके बाद  यूपी के दोनों संबंधित थानाध्यक्ष से संपर्क स्थापित कर उक्त आरोपित महिलाओं की आचरण व अन्य आपराधिक गतिविधियों की इतिहास का जांच कराया गया जिससे पता चला कि उक्त महिला अनुसूचित जाति के है व घूम-घूम कर भीख मांगकर अपना जीवन यापन करती है, तथा महिला द्वारा किसी भी तरह की बच्चा चोरी का प्रमाण नहीं मिला है । जिसके बाद चोरौत ओपी प्रभारी विकास कुमार ने उक्त आरोपित महिलाओं पर नाम-पता बदलकर किसी अपराध को अंजाम देने के शक पर धारा 109 सीआरपीसी लगाकर न्यायालय में पेश किया, जहां से आरोपित को परिजन के गारंटर बनने व बांड भरने के बाद जमानत पर छोड़ दिया गया है । जांच के दौरान पता चला कि उक्त आरोपित महिला अपने परिवार के सदस्यों के साथ भिट्ठामोर ओपी क्षेत्र में डेरा डाली हुई है तथा उक्त सभी महिला भीख मांगते हुए चोरौत तक पहुंच गई जिसके बाद महिला के साथ मारपीट की घटना  घटी थी । इस पूरे प्रकरण पर ओपी प्रभारी विकास कुमार ने बताया कि यूपी पुलिस से संपर्क साधने के बाद उक्त सभी महिलाओं की आपराधिक इतिहास व पता को सत्यापित किया गया है तथा आरोपित महिलाओं द्वारा बच्चा चोरी का कोई प्रमाण नहीं मिला है और  महिला के गोद मे पांच माह की बच्ची शिवानी व प्रमिला भी इनके ही परिवार की सदस्य है । 

No comments