Header Ads

चोरौत : मंजू हत्याकांड का दूसरा आरोपी भी गिरफ्तार, भेजा गया जेल


चोरौत | जनवरी माह में हुई मंजू हत्याकांड में फरार चल रहे दूसरा अभियुक्त रमेश साह को स्थानीय ओपी प्रभारी विकास कुमार ने हरलाखी थाना के साथ संयुक्त छापामारी कर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है । मालूम हो कि 23 जनवरी को मंजू देवी की हत्या कर चोरौत में लाश को फेक दिया था । मंजू की हत्या बहनोई हर्षित साह व उसका मित्र रमेश साह ने मंजू को उसकी नाबालिग बेटी को वेश्यावृति में लाने के लिए दबाव बनाता था जिसके बाद मना करने पर उक्त दोनों अभियुक्त ने मंजू की हत्या कर लाश चोरौत में फेंक भाग गया था । विदित हो कि मंजू देवी बहनोई के साथ मिलकर वेश्यावृति करती थी ।

No comments