Header Ads

लखनदेई की बीच धार में जमीन के अंदर महिला का शव बरामद, सनसनी


बथनाहा : भुतही चिरैया पथ के लखनदेई नदी स्थित पूल के समीप नदी के बीचों बीच जमीन में एक अज्ञात विवाहित महिला का शव बरामद होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गया।महिला के शव मिलने की सूचना पर भुतही मुखिया मनोज कुमार ग्रामीण चौकीदार दिनेश कुमार के साथ घटना स्थल पहुंचे,जहां जमीन में गड़ी महिला का एक पैर का छोटा सा हिस्सा दिखलाई दे रहा था।तत्काल इसकी सूचना सोनबरसा थाना को दी गई। तकरीबन एक घण्टा बाद सोनबरसा पुलिस थानाध्यक्ष प्रमोद पासवान व अनि मनोरंजन प्रसाद के साथ घटना स्थल पहुंची,वही सहियारा थानाध्यक्ष संजीव कुमार भी घटना स्थल पहुंचे।
बीडीओ कामिनी देवी के पहुंचने के बाद शव को जमीन के अंदर से खोद कर निकाला गया।जहां देखने पर महिला की उमर करीब 45 वर्ष प्रतीत हो रहा था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।
समांचार प्रेषण तक शव की पहचान नही हो पाई थी।

संवाददाता : अभय कुमार सिंह

No comments