नववर्ष पर लोगों को ग्रीटिंग कार्ड के जरिये जागरुक कर रहे युवक युवती
चोरौत | प्रखंड में नये साल की तैयारी जोरशोर से कर रहें हैं युवक युवती ।
इस बार नये वर्ष को स्पेशल बनाने के लिए युवा-युवती जमकर खरीदारी करते दिख रहे हैं । साथ ही ग्रीटिंग कार्ड के जरिये समाज को बाल विवाह, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, दहेज उन्मूलन आदि के बारे में जागरक करने का प्लान बनाया जा रहा है । दोस्तों व रिश्तेदारों के लिए बाज़ार में ग्रीटिंग कार्ड खरीद रहे संध्या कुमारी ने बताया कि इस नववर्ष पर अपने सभी दोस्तों, रिश्तेदारों, जान पहचान वालों को ग्रीटिंग कार्ड के जरिये बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, बाल विवाह, दहेज उन्मूलन का संदेश देकर जागरूक करना है ।
वहीं सोशल मीडिया पर भी नए साल का जलवा दिख रहा है। नया साल 2018 के आने में दो दिन बचे हैं। लेकिन लोगों ने अभी से ही सोशल मीडिया पर नये साल की शुभकामना देना शुरू कर कर दिया है ।
Post a Comment