अप्रोच पथ ऊंचाई अधिक होने से होता है हादसा
चोरौत | बसोतरा पंचायत को प्रखंड मुख्यालय से जोड़ने वाली जमुनिया पुल की अप्रोच ऊंची, सकड़ी व तीखा मोड़ होने की वजह से अक्सर घटनायें घटती है ।
लगभग पांच करोड़ की लागत से बनी इस पुल के निर्माण के लिए भूमि मालिकों ने जमीन देने से मना कर दिया था । जिस वजह से आनन फानन में ठेकेदार ने किसी तरह अप्रोच बनाकर चला गया ।
बसोतरा में शिक्षक सोनू कुमार बताते हैं कि दुर्घटना के डर से टेम्पो चालक टेम्पो से यात्री को उतार कर पुल पार करते है ।
एप्रोच के दोनों किनारे पर्याप्त मिट्टी व बोल्डर नहीं देने से पुल पर किसी वाहन को चढ़ाना पहाड़ पर चढ़ने के बराबर है।
इसी वजह से अक्सर यहां दुर्घटना घटती है बावजूद प्रशासन की ध्यान इस ओर नही है।
Post a Comment