Header Ads

बैंक ऑफ़ इंडिया के उपभोक्ता सावधान हैकर्स की नज़र आपके खातों पर


चोरौत (सीतामढ़ी) निर्मेश कुमार को सुबह एक कॉल 9811180533 नंबर से आया जिसमे उनसे एटीएम संख्या और पासवर्ड माँगा गया. एक जागरूक नागरिक होने की वजह से डिटेल देने से बेहतर पुलिस कि मदद लेना बेहतर समझा.

इसलिए सुबह निर्मेश कुमार चोरौत ओपी पहुँच अपने बैंक खाता से जुड़े सुरक्षा को लेकर पुलिस से मदद मांगी पुलिस मदद की आस्वासन दिया और हैकर और उसके रैकेट पर जल्द से जल्द कार्रवाई करने की बात कही. हैकर के बारे में पता करने के लिए चोरौत.कॉम ने निर्मेश का मदद किया, चोरौत.कॉम हैकर का पता, बैंक डिटेल, ईमेल आईडी, फर्जी कंपनी का नाम आदि मालूम करने में सफल रहा ।
चोरौत.कॉम के संवाददाता द्वारा जब बैंक ऑफ़ इंडिया चोरौत ब्रांच के अन्य उपभोक्ता से पूछने पर पता चला की चोरौत ब्रांच से उपभोक्ता का बैंक डिटेल हमेशा लिक होता है जब जब कोई उपभोक्ता बैंक को अपना मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए देती है तभी सक्रीय रैकेट के हैकर का कॉल आता है.
जिससे उपभोक्ता असमंजस में पड़ गलती से अपना एटीएम संख्या और पिन दे देती है ।
बैंक हमेशा कहती है कि आपके खातों को लेकर बैंक कभी कॉल नहीं करती, खाताधारी ऐसे फर्जी कॉल का कोई जवाब ना दे एवं ब्रांच को सूचित कर पुलिस की मदद लें ।
रैकेट का काम बैंक के भोले भाले उपभोक्ता को कॉल करके उनका एटीएम संख्या और पासवर्ड लेना होता है जिससे वो उनके खातों से पैसे निकाल सके ।
रैकेट फर्जी कंपनी Grania Computers और Helping India नाम से चल रहा है.
यह कंपनी
TA-169/B, FF, Tuglakabad Extension, Near Nehru Place Road, Kalkaji, New Delhi, Delhi 110019
में स्थित है जिसका बैंक डिटेल
Bank Name: State Bank Of India
Branch: Zakir Nagar, New Delhi 110025
Account Type: Current
A/C Name: GRANIA ENTERPRISES
Account No. 32292679997
IFSC Code: SBIN0008079

No comments