आंधी से ढहे दर्जनों घर चार लाख अस्सी हजार रूपये की क्षति
चोरौत (सीतामढ़ी) : रात के लगभग दो बजे आयी जोर की आंधी और वर्षा से
चोरौत में भारी क्षति हुई. आंधी लगभग 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से आया था जिस
कारण खपरैल और करकट से बने घरों को आंधी का दंश झेलना पड़ा.
स्थानीय रामशोभा
मंडल ने बताया की जब वो सो रहे थे तब एकाएक आंधी और तेज वर्षा के कारण उनकी नींद
खुली वो जैसे तैसे अपने बाग़ (उच्च विद्यालय) के नजदीक स्थित अपने करकट के बने घर
को देखने पहुंचे वहाँ घर के करकट की छत आंधी की वजह से उड़ गया था और घर तबाह हो
चूका था. पास ही राजकिशोर पंडित के घर भी आंधी की वजह से क्षतिग्रस्त हो गया, गाँव
में लगभग 15 घरों की क्षति हुई है.
Post a Comment