Header Ads

नाबालिग लड़की का हुआ अपहरण



चोरौत (सीतामढ़ी) चोरौत पश्चिमी के वार्ड नंबर 1 स्थित देवेंद्र साह की 16 वर्षीय नाबालिग पुत्री चांदनी कुमारी (काल्पनिक) का अपहरण 9 मार्च को हो गया ।




अपहर्ता के पिता के अनुसार पड़ोस के ही नविन  
मंडल पिता राजेश्वर मंडल, सोनू मंडल पिता नविन मंडल, मोनू मंडल, अर्चना कुमारी, आनंदी 

देवी पति नविन मंडल, लालन कापड़ पिता चैता कापड़ उनके घर घुसकर जेवर और करीब 30 हजार नकद लूट लिया और जबर्दस्ती नाबालिग पुत्री को उठाकर ले गए ।



बताया जाता है कि नविन मंडल अपनी बेरी की शादी के लिए देवेंद्र साह से रुपये उधार मांगे थे
 पर श्री साह द्वारा पैसे देने से मना करने पर ये लोग लूट और अपहरण की घटना को अंजाम दिया ।
घटना की सुचना चोरौत ओपी को दिया जा चूका है ।


No comments