Header Ads

महिला की हत्या, हत्यारा हुआ गिरफ्तार


चोरौत (सीतामढ़ी) संस, प्रखंड क्षेत्र के चोरौत उत्तरी पंचायत स्थित मुसहरी टोल वार्ड  नंबर 4 निवासी श्रीचन माझी की पत्नी अनुरागी देवी (45) को संजय मांझी (25) ने मंगलवार की सुबह 5 बजे धारदार हथियार से बांया हाथ काटकर और गर्दन रेत कर ह्त्या कर दिया,  वहीँ बचाने आये दो लोगो को गंभीर रूप से घायल कर दिया |



प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह 5 बजे चोरौत उत्तरी पंचायत वार्ड नंबर 4 निवासी श्रीचन मांझी की पत्नी अनुरागी देवी अपने बिस्तर पर सो रही थी और उसके के पति बाहर भैस को चारा दे रहा था उसी वक्त आरोपी संजय मांझी धारदार गरांसा लेकर आया और सो रही मृतिका अनुरागी देवी पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मृत्यु मौके पर ही हो गयी |

स्थिति को देखते हुए मृतका के पति श्रीचन माझी अपने पत्नी को बचाने आया तब संजय मांझी उस पर भी हमला कर दिया श्रीचन मांझी के सर पर गरांसा लगने से वह वहीँ बेहोस होकर गिर पड़ा |

संजय मांझी हत्या कर बाहर निकल कर पडोसी दुखलोचन मांझी पर भी गरासा से हमला कर दिया, फिर संजय मांझी से हथियार छिनने के लिए दुख्लोचन मांझी और संजय मांझी में छिनाझपटी भी हुआ |

उसी वक्त स्थानीय लोगों ने स्थानीय ओपी अध्यक्ष श्री शकील अहमद को फ़ोन कर हत्या की जानकारी दिया, उसी वक्त ओपी अध्यक्ष श्री शकील अहमद द्वारा की गयी पुलिस कारवाई में तुरंत आरोपी संजय मांझी को हथियार, मृतिका के खून से सने आरोपी के कमीज सहित गिरफ्तार किया |

आरोपी को न्यायलय ले जाया गया है |


मृतिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है, और घायलों का चोरौत प्राथमिक उपचार केंद्र में उपचार चल रहा है |
मृतक को चोरौत उत्तरी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि श्री राजू पाठक अंत्येष्ठी के लिए 3 हजार रूपये दिए |

--
अश्विनी कुमार 
दैनिक जागरण संवाददाता
8757205349

No comments