रक्तदान शिविर का आयोजन, महिलाऐं भी की रक्तदान
#रक्तदान_शिविर (06.03.2017)
भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी,उप जिला शाखा: पुपरी द्वारा आयोजित आज के शिविर में कुल 25 लोगों ने रक्तदान किया,परन्तु 5 रक्तदाता महिलाएँ आज शिविर के शानदार एवं बेहद ही सफलतम आयोजन में आकर्षण के केंद्र में रही !
आज रक्तदान करने वाले दानवीरों एवं दानवीरांगनाओं में स्थानीय चिकित्सा पदा0 डा0 रामशंकर प्रसाद, डीएवी प्राचार्य श्री प्रशांत गिरी,अस्पताल प्र0 मनोज कुमार,स्थानीय रेडक्रॉस शाखा के सचिव श्री अतुल कुमार, श्री अजय कुमार मिश्रा,श्री प्रेमचंद्र चौधरी,श्री रंजीत कुमार,श्री पंकज बाजोरिया,श्री दीनबंधु कुमार,श्री रवि वर्मा,श्री कमलेश झा,श्री आनंद कुमार,श्री तारक नाथ पाठक,श्री विक्रम जालान, श्री श्याम बिहारी केजरीवाल, श्री जयनंदन राय, कृष्णा कुमारी,डेज़ी कुमारी,अम्बिका कुमारी,चुन्नी चौधरी, श्री रमाकांत पाठक,श्री प्रमोद कुमार,श्री अविनाश कुमार शुक्ला, श्री आलोक मिश्रा,श्री अविनाश कुमार थे !
आज के इस शिविर में श्री सीताराम डीएवीं पब्लिक स्कूल के 9 अध्यापक-अध्यापिकाओं ने रक्तदान कर शिविर की सफलता में अपना विशिष्ट योगदान दर्ज कराया !
सीतामढ़ी रेडक्रॉस से जुड़े श्री राजीव कुमार 'राजू' और डा0 प्रतिमा आनंद की जीवंत उपस्थिति एवं सहभागिता ने रक्तदाताओं को बेहद सहज कर दिया !
सबसे बड़ी खुशी इस बात की हैं कि स्थानीय रेडक्रॉस शाखा के सचिव श्री अतुल कुमार का पुपरी में #ब्लड_बैंक की स्थापना का सपना आख़िरकार पूरा हुआ !
#रक्तदान_महादान💐💐
सुनील सागर
Post a Comment