BREAKING NEWS : नेहाल गैस एजेंसी द्वारा होता है हर महीने 250,000 रूपये का अवैध वसूली
चोरौत में गैस सिलेंडर का उपयोग करने वाले उपभोक्ताओं से नेहाल इंडेन गैस एजेंसी द्वारा होम डिलेवरी चार्ज के नाम पर अवैध वसूली हो रही है । नेहाल इंडेन के पास अभी लगभग 10,000 उपभोक्ता है | यह होम डिलेवरी चार्ज गैस एजेंसियों से जारी होने वाली काउंटर रसीद में शामिल होता है बावजूद उसके हॉकर गैस उपभोक्ताओं पर चार्ज देने का दबाव डालते हैं।
गैस एजेंसियों ने
वर्तमान में सिलेंडर बुकिंग की ऑनलाइन व्यवस्था कर रखी है। उपभोक्ता द्वारा
रजिस्टर्ड नंबर से एजेंसी पर कॉल किया जाता है जिसके बाद सिलेंडर बुकिंग हो जाती
है। बुकिंग के बाद उपभोक्ता के लिए काउंटर रसीद व सिलेंडर लेकर हॉकर उपभोक्ता के
घर पहुंचता है।
रसीद पर गैस
सिलेंडर का दाम यदि 835 रुपए होता है तो उस पर 25 रुपए जोड़ कर 860
रूपये उपभोक्ता से वसूले जाते हैं और यदि 580-585 रुपए होता है तो उस
पर 605-610
रुपए
की अतिरिक्त वसूली होती है जबकि हकीकत यह है कि काउंटर रसीद पर अंकित सिलेंडर रेट
में हॉकर का डिलेवरी चार्ज शामिल किया जाता है ।
That's True Nitish Bhai. They are making huge black money and we don't even understand this.please pay the amount which is printed on the bill , Do not pay extra penny.
ReplyDelete