कोकरा नदी पुल पर जान जोखिम में दाल कर रहे आवाजाही
चोरौत (मनोज कुमार कर्ण)
कोकरा नदी घाट पर पुल निर्माण के डायवर्सन नहीं बनाने से इस क्षेत्र के लोग जान जोखिम में डाल कर आवाजाही करने पर विवश है | प्रखंड के बर्री बेहटा पंचायत के लोगों को कोकरा नदी घाट पर पुल के निचे डायवर्सन निर्माण नहीं होने से क्षेत्र के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है |
डायवर्सन नहीं होने से पंचायत के 2 वार्ड बालसा गांव के लोगों को अपने ही पंचायत कार्यालय और प्रखंड कार्यालय आने के लिए सीमावर्ती मधुबनी जिला के गांव को तय कर 10 किलोमीटर की दुरी पर प्रखंड व 16 किलोमीटर दुरी तय कर पंचायत आना होता है |
क्या कहते है अधिकारी : बर्री बेहटा - बालसा नदी के कोकरा घाट बन रहे आरसीसी पुल के निचे डायवर्सन नहीं बनने के सम्बन्ध में पूछने पर ग्रामीण पथ प्रमंडल विभाग पुपरी के जेई मनोहर राम ने कहा की डायवर्सन निर्माण का कार्य कई बार शुरू किया गया | नदी के पानी का कटाव करने से निर्माण रुक गया, जल्द ही निर्माण कार्य पूरा करने के लिए संवेदक को कहा गया है | लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद है |
--
मनोज कुमार कर्ण
(हिन्दूस्तान दैनिक)
9430867182
Post a Comment