Header Ads

11 सदस्ययी समिति का किया गठन


चोरौत(सीतामढी़) : भाकपा माले का एक दिवसीय अंचल सम्मेलन पॉच सदस्यी अध्यक्ष मंडल क्रमशः रामेश्वर महतो, राम रतन मिश्र, सीताराम दास, राम प्रताप दास व सतीया देवी की अध्यक्षता मे रविवार को  प्रखंड मुख्यालय स्थित म०वि० कन्या मे  आयोजित की गई।

कार्यक्रम का शुभारंभ पार्टी के एक वर्ष के कार्य रिपोर्ट पेश करने के साथ हुआ ।  पैर्यवेक्षक राज्य परिषद सदस्य साधु शरण दास ने सदस्यों को पार्टी की निती राज्य एवं केन्द्र सरकार के जनविरोधि निति को लेकर समाज के सबसे निचले व्यक्ती तक पहूचाने एवं सदस्यता का नविकरण व नया सदस्य बनाने पर जोर देने के लिए कहा।

पैर्यवेक्षक श्री दास ने सदस्यो को बताया की  पार्टी द्वारा  19 फरवरी को आयोजित  पार्टी का जिला सम्मेलन चोरौत मे करने का लिया गया है। इसकी सफलता को लेकर भी हमलोगों को तनमन से लग जाना हैं ।

सम्मेलन का समापन 11 सदस्यी  प्रखंड कमिटी के गठन के साथ किया गया । जिसमे सर्वसम्मति से का० रामेश्वर महतो को प्रखंड सचिव वनाया गया तो राम रतन मिश्र को सहायक सचिव, कोषाध्यक्ष कैलु महतो को बनाया गया ।

मौके पर तुलसी कपड़ी, सीताराम साह, बिल्टु दास ,मनोज मिश्र, भंडारी दास चंदेश्वर, मुखिया किशोरी साह, रामबती देवी, शांती देवी व अम्बीका देवी सहित अन्य शामील थे ।


--
अश्विनी कुमार
दैनिक जागरण संवाददाता
8757205349



No comments