Header Ads

राम भरोसे पीएचसी

चोरौत (सीतामढी़) प्रखंड के स्थानीय पीएचसी राम भरोसे चल रहा है । अस्पताल के भवन र्निमाण के छ: साल होने के वावजूद भी बिजली नही लग पाई है । यहॉ डॉक्टर, ऐम्बूलेंस और दवा के बाद सभी कार्य किराये पर होता है। जिसके कारण रात में प्रसव  के दौरान कभी जैरनेटर मे तेल नही, तो कभी खराब रहता है । ज्यादातर प्रसव अंधेरे में होता है। यहॉ न कम्पाउन्डर है न महिला चिकीत्सक।

इमरजेन्सी में एम्बुलेंस के ड्राइवर ड्रेसींग करते है। चार दीवारी न होने के कारण अस्पताल के चारो तरफ गंदगी ही गंदगी है | अस्पताल भवन के चारो तरफ  लोग शौच करते है, गोबर रखते हैं कुछ जमीन अतीक्रमित है । पीने की पानी के लिए लगा आरओ खराब है । नाम के लिए शौचालय है स्थानीय नीतीश मंडल ने बताया कि यहॉ के एकलौते डॉ० शम्भू प्रसाद महतो साठ साल के होंगे जो देखने में अस्सी साल के लगते हैं वे हमेशा बिमार रहते है। यहॉ के सभी कॉनट्रेक्टर अपनी मनमानी करते हैं। वही पुपरी के अस्पताल में आठ डॉ० कार्यरत है।

चिकित्सक ने अस्पताल की व्यवस्था पर बोलने से अपने आप को अलग रखा
वही रोगी कल्याण समिती की बैठक में प्रमुख पशुपति कुमार व जिला पार्षद विश्वनाथ मिश्रा ने प्रभारी डॉ० शम्भू प्रसाद महतो को सफाई और व्यवस्था के प्रती आपत्ती व्यक्त करते हुए प्रस्ताव तक पास कर दिए ।



--
अश्विनी कुमार
दैनिक जागरण संवाददाता

8757205349

No comments