Header Ads

जिला के समुचित विकास के लिए जिला परिषद सदस्य ने विभिन्न मन्त्रालयों का दौरा किया



स्थानीय जिला पार्षद श्री विश्वनाथ मिश्र ने आज प्रभात नव चेतना समिति के संस्थापक प्रभात कुमार के साथ चोरौत प्रखन्ड के समुचित विकास को लेकर विभिन्न मुद्दों जैसे चोरौत एवं बर्री बेहटा के बी.एस.एन.एल. टावर की कार्यक्षमता बढाने,

 चोरौत-पुपरी सड़क के निर्माण, सीतामढी को पर्यटन मानचित्र पर लाने व पर्यटन स्थल के रूप में विकसीत करने व मुजफ्फरपुर-जनकपुर रोड रेल लाइन का विस्तार वाया चोरौत मधवापुर तक करने के संदर्भ में संबंधित केंद्रीय  मंत्रालयों का दौरा कर आवेदन दिया.

No comments