Header Ads

समस्या निदान को लेकर प्रखंड कार्यालय की घेराबंदी

चोरौत (सीतामढी) शुक्रवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, किसान सभा एवं सीतामढी जिला खेत यूनीयन के द्वारा  प्रखंड मुख्यालय की घेरावंदी की गई। इसके तहत बिहार सरकार से जनहित में समस्याओं की निदान कि मांग कर रहे थे। 

बिजली की आपूर्ती नियमीत रूप से 24 घंटे रहे और प्रखंड के शेष गॉवों मे बीद्युतीकरण हो, किसानो के धान की खरीदारी जल्द कराकर विचौलियो पर कारवाई करें, चोरौत प्रखंड सह अंचल कार्यालय के भवन का निर्माण जल्द हो,  विधवा, विकलांग एवं वृद्धा पेंसन बैंक के बदले वितरण पूर्वत: पंचायतो मे हो,60साल तक के किसानो एवं मजदूरो को दस हजार मासिक पेंसन हो, राशन किरोशीन कुपन के लूट पर रोक हो, प्रखंड  में डिग्री कॉलेज की स्थापना हो इस प्रकार पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत पन्द्रह सुत्री की मांग पत्र के समर्थन में घेरावंदी की गई। जिसकी अध्यक्षता गुलटा खतवे ने किया मौके पर जिला खेत मजदूर यूनियन के महॉसचीव कम्युनिष्ट नवल किसोर राउत, भाकपा जिला कार्यकारणी सदस्य क० महेश झा, अंचल मंत्री भाकपा नरेश पासवान, क० भोला राउत, क० रमेश चौधरी, क० रघुवीर मेहतर, क० तपेश्वर सहनी, रामगणेश राय और शाधुशरण दास मौजूद थे।

--
अश्विनी कुमार
दैनिक जागरण संवाददाता
8757305349 

No comments