Header Ads

चोरौत एटीएम बना शोभा की वस्तु

नोटबंदी के 40 दिन गुजर जाने के बाद भी बैंको में लम्बी लम्बी लाइन देखी जा रही है | प्रखंड का एकलौता बैंक ऑफ़ इंडिया का एटीएम दो महीने से बंद पड़ा है |

अगर एटीएम काम करता तब बैंकों में लम्बी लम्बी लाइन नहीं होती | शाखा प्रबंधक सोमेन्द्र वैभव ने बताया की अभी एटीएम के खुलने की कोई सम्भावना नहीं देखि जा रही है |



वहीँ 70 वर्षीय शनिचर मुखिया दिव्यांग है जो अपने ट्राई साइकिल से उअतर नहीं सकते और बोल भी नहीं सकते उनके साथ आये संजय सिंह ने बताया की ये छ: दिन से बैंक का चक्कर काट रहा है लेकिन अभी तक पैसा नहीं मिला है |

--
अश्विनी कुमार
दैनिक जागरण संवाददाता
8757205349

1 comment:

  1. जनता की मुश्किलों को समझना चाहिए

    ReplyDelete