Header Ads

इस विद्यालय के विद्यार्थी तथा शिक्षकों को मिला अपना सड़क, अब कीचड़ और पानी होकर नहीं गुजरना होगा


चोरौत | निज संवाददाता

चोरौत स्थित लखन नारायण स्मारक उच्च विद्यालय परिसर में नए कच्ची सड़क निर्माण होने से बरसात के दिनों में घुटनों तक पानी में डूब कर विद्यार्थियों को विद्यालय भवन तक जाने के कष्ट से अब मुक्ति मिल गया है ।

बताते चले कि करीब 6 एकड़ में फैले विद्यालय परिसर बरसात के दिनों में तालाब बन जाता था, ऐसे में विद्यार्थियों को अपने कक्षा तक पहुंचने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था ।

इस समस्या को देखते हुए स्थानीय समाजसेवी सह चोरौत डॉट कॉम के संस्थापक नीतीश कुमार मंडल ने विद्यार्थियों के इन समस्याओं के बारे में ग्रामीण विकास मंत्रालय को अवगत कराया, जिसके बाद मंत्रालय के निर्देश पर विभाग ने आनन-फानन में महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत एन०एच०104 से विद्यालय के भवन तक कच्ची सड़क का निर्माण कराया गया है ।

विद्यालय परिसर में नया सड़क निर्माण होने से विद्यार्थी, शिक्षक सहित ग्रामीणों ने खुशी जाहिर करते हुए समाजसेवी नीतीश कुमार मंडल की भूरी भूरी प्रसंशा की है ।

No comments