नेताओं की आवाजाही व कई बैठकों के बाद जदयू में शामिल हुए मनोज पूर्वे | क्षेत्र में रोजगार को देंगे बढ़ावा

वैश्य सूड़ी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष व जानेमाने कारोबारी मनोज पूर्वे सुरसंड विधानसभा से विधायक पद के प्रबल दावेदार भावी प्रत्याशी है । उन्हें जदयू में शामिल करने के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेता लगातार उनसे संपर्क बनाए हुए था साथ ही बैठकें भी चल रही थी । सूत्रों ने बताया कि जदयू से विधानसभा का टिकट देने के अस्वासन के बाद मनोज पूर्वे पार्टी में शामिल हुए ।
वहीं सुरसंड विधानसभा के जदयू कार्यकर्ताओं ने मनोज पूर्वे के पार्टी में शामिल होने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि पूर्वे के पार्टी में आने और विधायक बनने से क्षेत्र में विकास के साथ साथ पार्टी को मजबूती मिलेगा ।
Post a Comment