Header Ads

क्रांति दिवस के मौके पर सीपीआई कार्यकर्ताओं ने किसान विधेयक 2020 की प्रतियां जलाई

चोरौत | चोरौत के निमबाड़ी में क्रांति दिवस पर बढ़ते महंगाई, किसानों की बदहाली, भ्रष्टाचार और बेकाबू हो रहे कोरोना वायरस को लेकर सरकार के विरोध में सीपीआई कार्यकर्ताओं ने धरना-प्रदर्शन किया ।
सीपीआई नेता नवल किशोर रौत की नेतृत्व में अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के आह्वाहन पर राष्ट्रव्यापी धरना एवं किसान विधेयक की प्रति निमबाड़ी स्थित पंचायत भवन के सामने जलाया गया ।
कृषि उपज वाणिज्य व व्यापार विधेयक 2020 को किसान विरोधी बटटीए हुए नवल किशोर राउत ने कहा कि सरकार किसान-मजदूर विरोधी कानून बनाकर इनका जमीन छीन कॉर्पोर्टोरों को देना चाहती है । कृषि उत्पादों को खुले बाजार के भरोसे छोड़ जमाखोरी को सरकार बढ़ावा दे रही है ।
कार्यक्रम में सीपीआई के आंचल मंत्री भोला राउत, अधिवक्ता चंद्रकांत झा, वहाब अंसारी, शाखा मंत्री संदेश मंडल, सौखि मुखिया, भोला पांडेय, रघुबीर मेहतर, यदुनि दास सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे ।

No comments