ज्योति पासवान के हत्या के विरोध में निकाला कैंडल मार्च
चोरौत | दरभंगा जिले के पतोर गांव में आम बीनने गई किशोरी ज्योति पासवान की हत्या के विरोध में आरोपी को फांसी देने की मांग को लेकर भीम आर्मी तथा अम्बेडकर विचार मंच के कार्यकर्ताओं ने चोरौत में शुक्रवार को कैंडल मार्च किया। नीतीश सरकार के खिलाफ नारे लगाये। कैंडल मार्च चोरौत-पुपरी मुख्य पथ पर अम्बेडकर चौक से शुरू हुआ, जो निमबाड़ी होते हुए दुर्गा चौक होते हुए हाई स्कूल तक पहुंचा। दिवंगत ज्योति पासवान को श्रद्धांजलि भी दी गई। कैंडल मार्च के दौरान सुमंत पासवान, अशोक पासवान, पंकज पासवान, विजय पासवान सहित दर्जनों लोग मौजूद थे ।
Post a Comment