Header Ads

बनना चाहते हैं मिस्टर चोरौत या मिस चोरौत ! अभी आवेदन करें

भेजिए अपनी फोटो और जीतिए निश्चित पुरुस्कार ।

जीतिए 'मिस्टर चोरौत' और 'मिस चोरौत' का अवार्ड ।

नियम और शर्त : (ध्यान से जरूर पढ़िए)

1. फोटो भेजने की अंतिम तारीख 24 अप्रैल 2020 (शुक्रवार) ।

2. सिर्फ ChorauT पेज के इनबॉक्स और 9155610610 के व्हाट्सएप्प में अपना फ़ोटो भेजे । सिर्फ एक फ़ोटो के साथ अपना पूरा नाम और मोबाइल नंबर भेजे । पेज को मैसेज कीजिये अपनी फ़ोटो । 24 अप्रैल के बाद आने वाले फोटो की एंट्री नही होगी ।

3. 20 अप्रैल को पहली फोटो पेज पर पोस्ट होगी । 20 अप्रैल से रोज  ''चार फोटो''  एक साथ 'नए एल्बम' में अपडेट होगा शाम पांच से छह बजे के बीच ।  अलग अलग चार लोगों का ।

4. पेज पर एक नया एल्बम बनाया गया है ''चोरौत ब्यूटी कॉन्टेस्ट 2020'' । इसमे चार फोटो 20 अप्रैल से रोज अपडेट होंगे । जिस फोटो को ज्यादा लाइक्स और कमेंट मिलेगा । वही विजेता बनेगा । एल्बम को कितने लाइक्स या कमेंट  मिला, उससे कोई बहस नही । ध्यान रहे आपको जो फ़ोटो पसंद हो, उस फोटो को क्लिक करके उस पर लाइक और कॉमेंट कीजिये ।

5. 24 अप्रैल तक जितनी फोटो आएगी । सब पोस्ट होगी । रोज चार फोटो ।

6. सबसे ज्यादा लाइक्स और कमेंट पानेवाले फोटो 'बेस्ट फोर' के लिए सेलेक्ट होगा । मतलब 8 लोग चुने जाएंगे । 4 लड़की और 4 लड़का ।  2 अलग अलग कैटेगोरी बेस्ट फोर में । इन 8 को भी पुरस्कार मिलेगा । मतलब 4 लड़का और 4 लड़की को जो 'बेस्ट फोर' में सेलेक्ट होंगे ।

7. एक लाइक का मतलब एक वोट । एक कॉमेंट का मतलब 2 वोट । सबसे ज्यादा वोट पाने वाले विजेता बनेगा ( 1 Like = 1 Vote) (1 Comment = 2 Vote)

8. एक व्यक्ति एक ही कॉमेंट कर सकता है ।

9. बेस्ट फोर के लिए चयनित लड़की और लड़का में से फिर एक एक लड़का लड़की चुना जाएगा । फाइनल विजेता । वही बनेगा मिस्टर चोरौत और मिस सीतामढ़ी ।

10. फाइनल विजेता एक लड़का और एक लड़की को चोरौत में होनेवाले एक भव्य कार्यक्रम में ''मिस्टर चोरौत'' और ''मिस चोरौत'' का अवार्ड मिलेगा । इस प्रोग्राम का मीडिया कवरेज होगा ।

11. चोरौत ब्यूटी कॉन्टेस्ट 2020 में भाग लेने वाले प्रतिभागी चोरौत प्रखंड का ही होना चाहिए ।

12. चोरौत ब्यूटी कॉन्टेस्ट 2020 में 4 वाइल्ड कार्ड प्रतिभागी को भी शामिल किया जाएगा ।

13. फेसबुक लाइक और कमेंट को 50% माना जायेगा तथा 50% वोट जज द्वारा दिया जाएगा । इस आधार पर विजेता का चयन किया जाएगा ।

14. विजेताओं को चोरौत डॉट कॉम एक कार्यक्रम समारोह पुरस्कार देगी ।

15. पेज एडमिन का निर्णय सर्वमान्य होगा ।

No comments