आंगनबाड़ी से जुड़े बच्चे, गर्भवती व स्तनपान कराने वाली महिलाओं के खाते में भेजे जाएंगे राशि
ICDS निदेशालय, बिहार द्वारा यह एप्प आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से दिए जा रहे भोजन तथा घर ले जाने वाले सूखा राशन के बदले सभी पंजीकृत लाभार्थियों के बैंक खाते में नकद राशि भेजने में सहायता करने हेतु बनाया गया है । जैसा कज आपको मालूम है कि कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए बिहार के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को 6 माह से लेकर 6 वर्ष तक के बच्चों तथा गर्भवती एवं धात्री माताओं को भोजन/सूखा राशन के बदले उसके समतुल्य नकद राशि उनके बैंक खातों में दी जाएगी । इसका लाभ उठाने के लिए लाभार्थी घर बैठे अपना आवेदन निम्नांकित दातावेज़ों के आधार पर मोबाइल के माध्यम से https://icdsonline.bih.nic.in या गूगल प्ले स्टोर से आँगनलभार्थी मोबाइल एप्प के माध्यम से जमा कर सकते हैं ।
Post a Comment