Header Ads

NRC व CAB के विरोध में राजद का प्रखंड बंद । कई घंटों तक बाधित रहा परिचालन

चोरौत प्रखंड में NRC और CAB के विरोध में प्रखंड मुख्यालय में चोरौत-पुपरी तथा चोरौत-भिट्ठामोर सड़क को राजद समर्थकों ने जाम कर अपना विरोध जताया ।
राजद कार्यकर्ताओ द्वारा बांस-बल्ले की सहारे सड़क जाम करने की वजह से कई घंटों तक मुख्य मार्ग पर परिचालन बाधित रहा ।
बंदी के दौरान चोरौत प्रखंड में विरोध करते हुए राजद समर्थक बिल वापस लेने की नारा लगा रहे थे ।
प्रखंड बंदी के दौरान स्थानीय थाना के थानाध्यक्ष अमिता सिंह के निर्देश पर एएसआई अरविंद कुमार, अजित कुमार अपने दल-बल के साथ मुस्तैद रहे ।
प्रखंड में बंद का समर्थन करने वालों में राजद नेता पवन मंडल, राजद युवा अध्यक्ष इंदल खतवे, दिलीप मंडल, अमरेंद्र मंडल, सीपीआई नेता राजकुमार गुप्ता, कांग्रेस के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष मनोज झा, सिराजुल राइन सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे ।

1 comment:

  1. I sported RJD
    BUT I Mean indian civilizations K UPER KOI effect parne wala nahi h
    chahe o Hindu Muslim Sikh isai kisi bhi majhab ya dharm k ho jaise india k ek bhi nagrik America rush Japan briten Saudi Arabia Qatar me elegal tarika se nahi rah sakta h to ham q? Ràhne De
    sawal aata h sarnarthi ka sarnarthi wo hota h jisko pratarit kya jata h jaise Pakistan or Bangladesh se hinduo ko pratarit kiya jata h Muslimo ko nahi
    party politics alag bat h desh hit me jara wichar kijiye agar ye galat h to reply (me mujhe samjhaye)

    ReplyDelete