Header Ads

बैंक ऑफ इंडिया का ग्राहक सेवा केंद्र खुलने से ग्राहकों को मिलेगा सुविधा

मधवापुर प्रखंड के बिहारी गांव में बैंक ऑफ इंडिया का ग्राहक सेवा केंद्र खुलने से बैंक ग्राहकों में खुशी की लहर है । बताते चले कि चौरौत प्रखंड के अधिकांश लोगों की खाता बिहारी गांव के बैंक ऑफ इंडिया शाखा में है जिससे यहां के ग्रामीणों को वहां भारी भीड़ का सामना करना पड़ता था किंतु अब वहीं बिहारी बाजार पर ही चोरौत प्रखंड के राजा राय के द्वारा बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र खोलने से चोरौत के ग्राहकों को ज्यादा सुविधा मिल पायेगा तथा भीड़ से बचने के साथ ही बिना पासबुक के आधार कार्ड से भी राशियों का लेन-देन किया जा सकता है ।

No comments