Header Ads

अलका और आदित्य ने अपनी प्रतिभा से चोरौत को किया गौरवान्वित

जिला में आयोजित प्रतिभा खोज प्रतियोगिता में चोरौत प्रखंड के शिक्षक संतोष कुमार की दोनों संतान ने अपनी प्रतिभा दिखाते हुए प्रखंड के नाम रोशन किया । 
प्राइवेट स्कूल असोसिएशन द्वारा आयोजित जिला स्तरीय प्रतिभा खोज प्रतियोगिता में चोरौत के शिक्षक संतोष कुमार की दोनों संतान पुत्री कक्षा 6 की अलका भारती तथा कक्षा 4 में पढ़ रहे पुत्र आदित्य प्रकाश ने जिला में क्रमशः 18वां तथा 20वां स्थान प्राप्त करते हुए प्रखंड को गौरवान्वित होने का मौका दिया है । प्रतिभा खोज प्रतियोगिता में जिला के 300 से ज्यादा विद्यार्थियों ने भाग लिया था । तथा दोनों भाई-बहन स्थानीय निजी विद्यालय प्रेरणा अकादमी के छात्र हैं । 

No comments